¡Sorpréndeme!

Rajasthan News: भैरों सिंह शेखावत की किताब के विमोचन पर वसुंधरा साधा विरोधियों पर निशाना

2022-05-17 129 Dailymotion

#Rajasthan #VasundhraRaje #BJP
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके समर्थकों का जयपुर में जमावड़ा लग रहा है। साथ ही नए सियासी समीकरणों की आहट भी शुरु हो गई है। क्योंकि भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर मंच साझा किया। ये वहीं राजवी हैं जिन्होंने पिछली वसुंधरा राजे सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। मौका है पूर्व उप-राष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के जीवन पर आधारित पुस्तक 'धरतीपुत्र भैरों सिंह शेखावत' के विमोचन का।